Tuesday, October 3, 2023

Lakhimpur Case: दो नाबालिग दलित बहनों के सभी हत्यारोपी गिरफ्तार 

- Advertisement -

Lakhimpur Case: यूपी के लखीमपुर (Lakhimpur) में दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई बुधवार को मिली है. जिनकी लाश मिली वे दोनों सगी बहने हैं. ये मामला लखीमपुर खीरी के निघासन (Nighasan) कोतवाली का है. यहां गांव के बाहर किशोरियों की लाश गन्ने के खेत में मिली है. इस मामले में लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने मीडिया को जानकारी दी है. लखीमपुर एसपी ने बताया, “परिवार के पड़ोस में ही रहने वाले छह लोगों का नाम दिया गया है.  पूरे मामले में नामजद सभी छह आरोपी  गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जो कि  एक ही समुदाय के है इसमें शादी का दबाव बनाए जाने पर लड़कियों की हत्या की गई है.  मुख्य आरोपी जुनैद एनकाउंटर मे गिरफ्तार किया गया है, जिसके पैर में गोली लगी है. पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है.”

पूछताछ जारी

पुलिस ने बताया, “सब लोगों ने मिलकर साक्ष्य मिटाने की कोशिश  में लड़की को फंदे में डाल कर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही और भी पूछताछ की जाएगी. जुनैद, सुहेल, हाफिजुर रहमान और जुनैद को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी छोटू उनके पास के ही रहने वाले हैं, उनपर नामजद एफआईआर कराया था. उसने तीन लड़कों को लड़कियों से परिचय कराया था. जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई थी.”

एसपी संजीव सुमन 

 

“आरोपी बुधवार को दोपहर के समय गांव में मोटरसाइकिल लेकर आए थे. वह लड़कियों के लेकर खेत में चले गए, जहां जाकर शारीरिक संबंध बनाए. लड़कियों ने शादी का दबाव बनाया था तो उनकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद साक्ष्य मिटाने की दृष्टि से दोनों लड़कियों को पेड़ पर फंदे के साथ लटका दिया. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है. अभी कई बिंदुओं पर पूछताछ बाकी है. अभी डिटेल्ड जांच बाकी है.”

इसे भी पढ़े:- रोजगार सेवक किरन सिंह का काम कर रहा कोई और

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news