Sunday, October 1, 2023

गौवंशीय पशुओं का अवैध कटान और तस्करी करने वालों पर बरपा पुलिस का कहर 5.71 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज

- Advertisement -

 बरेली:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बरेली रेंज पुलिस ने गौवंशीय पशुओं का अवैध कटान और तस्करी करने वालों पर कहर बरपा दिया है। प्रदेश भर में चलाए गए अभियान में बरेली मंडल की पुलिस ने शानदार कार्रवाई की है। बरेली रेंज पुलिस ने गोवंश की तस्करी के मामलों में 266 मुकदमे दर्ज कर 682 तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 344 तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में उनकी प्रॉपर्टी जब्त कर उसकी नीलामी की कार्रवाई की जा रही है। आईजी रेंज रमित शर्मा के आदेश पर पुलिस ने तस्करों की काली कमाई में 5.71 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। प्रॉपर्टी को सीज करने के बाद नीलामी की कार्रवाई के लिए सभी जिलों से फाइल संबंधित डीएम को भेजी गई है। इसके अलावा बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं पुलिस ने 161 पशु तस्करों की हिस्ट्री खोली है।

प्रॉपर्टी सीज होने से पशु तस्करों में मची खलबली, थमी वारदातें

आईजी रेंज रमित शर्मा ने बताया कि बरेली रेंज में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। बरेली में 124, बदायूं में 53, पीलीभीत में 45 और शाहजहांपुर में 44 मुकदमे दर्ज किए गए। बरेली रेंज के चारों जिलों में 266 तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 682 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। बरेली में 198, बदायूं में 61 और पीलीभीत में 145, शाहजहांपुर में 51 पशु तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बरेली में 130, बदायूं में 43, पीलीभीत में 125 और शाहजहांपुर में 31 को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। बरेली में 30 लाख, बदायूं में 7555000 और पीलीभीत में चार करोड़ 65 लाख की तस्करों की प्रॉपर्टी चिन्हित कर सीज की कार्रवाई की गई है।

रेंज भर में पशु तस्करों के 35 गैंग रजिस्टर्ड

बरेली रेंज में गोवंश पशुओं की तस्करी में पिछले 10 सालों से लिप्त रहे तस्करों के 35 गैंग रजिस्टर्ड किए गए हैं। इसमें बरेली में दो, बदायूं में 25, पीलीभीत में 6 और शाहजहांपुर में पशु तस्करों के दो गैंग रजिस्टर्ड हुए हैं। सभी की निगरानी की जा रही है।तस्करों के रजिस्टर्ड गैंग के अधिकतर अपराधी जेलों के अंदर बंद है। इसके अलावा बरेली में 24, बदायूं में 27, पीलीभीत में 78 और शाहजहांपुर में 32 गौ वंशीय तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलकर पहली बार पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है। इसकी वजह से पशु तस्करों में खलबली मची है। ताबड़तोड़ कार्रवाई होने से बरेली रेंज में पशु तस्करी की घटनाओं पर लगाम कस गई है।

पीलीभीत पुलिस ने की मंडल में सबसे ज्यादा कार्रवाई

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया था। पशु तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान में पीलीभीत पुलिस ने बरेली मंडल में सबसे ज्यादा कार्रवाई की है। पीलीभीत पुलिस ने 45 मुकदमे दर्ज किए हैं, जिसमें 170 अभियुक्तों को नामजद किया गया है। 164 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 140 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। सबसे ज्यादा 78 तस्करों की पीलीभीत पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर खोली है। सबसे ज्यादा 4.65 करोड़ की प्रॉपर्टी पीलीभीत पुलिस ने जब्त कर नीलाम कराने के लिए फाइल डीएम पीलीभीत को भेज दी है।

इसे भी पढ़े:-  Adoption Regulation Act: भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेगुलेशन एक्ट के तहत एक दम्पति की भरी सूनी गोद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news