Varanasi Serial Blast:- करीब डेढ़ दशक पूर्व बनारस में हुए सीरियल धमाकों के पीछे की हकीकत दुनिया देखेगी। संकटमोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी धमाकों में मारे गए लोगों की दास्तान जहां दर्शकों को द्रवित करेगी वहीं इस पूरे प्रकरण के पीछे आतंकवादियों के नेटवर्क ने कैसे काम किया उसकी भी जानकारी मिलेगी।
निर्माता मुकेश मोदी और मुंबई में स्थापित हो चुके बनारस के निर्देशक विवेक श्रीवास्तव ने मिलकर ‘मिशन काशी’ नाम से वेब सीरीज में ब्लास्ट के दर्द को फिल्मांकित किया है। वेब सीरीज के पहले पांच एपिसोड की लॉचिंग शनिवार को बनारस में रथयात्रा स्थित एक होटल में की गई। इस वेब सीरीज को Indie Films World ऐप पर देखा जा सकता है, निर्देशक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय कलाकारों के साथ मुम्बई के बड़े पर्दे के कलाकारों के साथ जल्द ही स्वामी नामक एक वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं, दर्शको को बहुत पसंद आने वाली है।
वेब सीरीज के प्रमोशन के मौके पर शहर के प्रतिष्ठित लोगो ने शिरकत की जिसमे मुख्य रूप से युवा व्यवसाय उदय राव, सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार मोo आरिफ अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत, मनीष चौबे, उरूज रफी, विक्रांत पांडेय, अजय सिंह रहें। मिशन काशी में अभिनय करने वाले 80 फीसदी से अधिक कलाकार बनारस के हैं। वेब सीरीज में लीड रोल बनारस के यशवीर चौधरी और नायिका का किरदार सोनू चौबे निभा रही हैं। नायिका के पिता की भूमिका में बनारस के बैंक अधिकारी विजय प्रकाश, डीएसपी की भूमिका में अनिरुद्ध सिंह दिखेंगे जो कि खुद उत्तर प्रदेश पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में चंदौली जिले के डीडीयु नगर (मुगलसराय) कार्यरत हैं, साथ ही अरविंद सिंह, राज त्रिपाठी, ममता राय मनीष इत्यादि इस वेब सीरीज में लीड रोल में दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़े:- Gonda News: कड़ी सुरक्षाओं के बीच सकुशल संपन्न हुई पीईटी की परीक्षा