Bareilly News: खेत पर गए नशेड़ी को पड़ोसियों ने शराब पिला दी। नशे में वह पति पत्नी को खेत पर ही गालियां देने लगा। विरोध करने पर पति पत्नी की सरिया से पिटाई कर दी। घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना सिरौली के गांव मतकरा निवासी लाला राम ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने खेत पर जा रहा था। रास्ते में भल्लू , पूरनलाल, बदन सिंह , कल्लू राम , छोटेलाल सभी भाई शराब के नशे में थे। उसे देखकर गाली देने लगे। उसने जब विरोध किया तो पांचो भाइयो ने मिलकर उसकी व पत्नी मेघवती की सरिया से पिटाई कर दी। दोनों पति पत्नी घायल हो गए। घायलों को सिरौली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेघवती की हालत गंभीर होने के कारण बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इसे भी पढ़े:- अमित शाह ने आज हरियाणा के सूरजकुंड में दो दिवसीय चिंतन शिविर को किया संबोधित