Wednesday, October 4, 2023

Bareilly News:बिथरी में शिक्षक के घर के ताले तोड़कर 17 लाख के सोने चांदी के जेवर और 3.50 लाख की नकदी चोरी  

- Advertisement -

Bareilly News: बिथरी में गुरुवार रात को टीचर के घर के ताले तोड़कर 17 लाख के सोने चांदी के जेवर और 3.50 लाख की नकदी चोरी हो गई। टीचर की सुबह जब आंख खुली तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। एसपी के साथ इंस्पेक्टर सीओ और फॉरेंसिक टीम ने घटना का जायजा लिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बिथरी थाने में चोरी की तहरीर दी गई है।

बिथरी में नरियावल के रहने वाले सुशांत शर्मा धौरा टांडा में सरकारी शिक्षक है। उनके भाई सरिया सीमेंट कारोबारी जयंत भी पड़ोस में रहते है और दोनो के घर का दरवाजा एक ही है। सुशांत भईया दूज के लिए पत्नी व बच्चो के साथ ससुराल गए थे।  उनके भाई जयंत की पत्नी नेहा भी ससुराल गयी थी। घटना के समय जयंत अपने घर की छत पर सो रहे थे। उनके बच्चे नीचे कमरे में सो रहे थे। जयंत के मुताबिक देर रात वह दो बजे उठे तब सब कुछ ठीक था। वहीं मकान के सामने रहने वाले सतीश का कहना है की सुबह जब घर से बाहर आए तो सुशांत का मुख्य दरवाजा खुला था। इसके बाद सूचना मिलने पर चेक किया तो गेट का कुंडा गेस कटर से कटा हुआ था। कमरे के अंदर के ताले टूटे पड़े थे।  अलमारी के लाकर भी गेस कटर से कटे हुए थे। इसके अलावा उसमे रखे जेवर और नकदी गायब थी। वहीं सुशांत के व्यापारी भाई जयंत के घर में भी चोर घुसे कमरे में जयंत के बच्चे सो रहे थे। इसको देख चोर जयंत की पेंट कमरे से ले गया और उनके पर्स में रखे 12 हजार की नकदी निकाल कर  पेंट छत पर फेक कर चले गय। सूचना पर इंस्पेक्टर संजय सिंह, एएसपी चंद्रकांत मीणा पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया। जिन्होंने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए है। सुशांत सिंह की ओर से बिथरी थाने में तहरीर दी गई है।

इसे भी पढ़े:- PM Modi: 31 अक्टूबर को केवड़िया में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति देगा जनजातीय बच्चों का म्यूजिकल बैंड  

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news