Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) पर रामगंगा नदी में स्नान के लिए गए युवक की डूबकर मौत हो गई। इस दौरान दोस्तों ने उसे काफी बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वह गहरे पानी में जाने की वजह से लापता हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बारादरी के संजयनगर स्थित अशोक विहार के रहने वाले कपिल प्राइवेट पिता स्वर्गीय धन्नू राजपूत नौकरी करता था। वह तीन बहन व दो भाई था। परिजनों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए कपिल सुबह दोस्तों के साथ रामगंगा के लिए निकला था। वह तैरना नहीं जानता था। स्नान के सभी साथ रामगंगा में उतरे। नहाते समय कपिल गहरे पानी में चला गया। बचने के लिए वह चिल्लाया ताकि उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह अचानक लापता हो गया पानी में, जिसके बाद साथियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आनन-फानन में गोताखोरों की मदद से कपिल की तलाश शुरू की काफी देर बाद कपिल का पानी से शव बरामद किया। सुभाषनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा आगे कार्रवाई कराई जा रही है। परिजनों ने बताया कपिल घर में कमाने वाले इकलौते था।
इसे भी पढ़े: हिरासत में पत्थरबाज संदिग्ध महिलाएं, पूछताछ जारी