Wednesday, October 4, 2023

Bareilly News: बरेली में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए आईएमसी ने डीएम को दिया ज्ञापन  

- Advertisement -

Bareilly News: डेंगू का प्रकोप जिले में बढ़ता चला जा रहा है। डेंगू से लोगों की मौतें हो रही है। अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे हुए हैं। इसको लेकर आईएमसी के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद इकबाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

उन्होंने बताया कि बरेली जिला में डेंगू का प्रकोप है। लोग मर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों मे सफाई कर्मचारी सफाई करने नही पहुँचते हैं। नालियाँ पॉलीथीन व कूड़े से पट्टी पड़ी है मच्छर पनप रहे है। उधाहरण हेतु बताया ग्राम मोहनपुर मोहल्ला खुभाजा नगर खण्ड विकास बिथरी चैनपुर तहसील व जिला बरेली में जनता इंग्लिश इन्टर कालेज है। नालियाँ पट्टी पड़ी है। क्षेत्र वासियों, छात्र / छात्राओं को डेंगू होने की पूर्ण सम्भावना है। दूसरी बात यह है कि  भवन निर्माण कराने वाले निर्माण सामग्री ट्रैक्टर-ट्रालियाँ लाते है । नालियों की किनारे पर लगी ईंटे उखाड़ जाती है । क्षेत्रवासी कूड़ा पॉलीथीन प्लास्टिक बोतले नालियों मे फेंकते हैं इनके विरुद्ध जिम्मेदार अधिकारी व विभाग कठोर कार्यवाही नही करते हैं। शीघ्र नालियों की सफाई अभियान चलवाया जाये। मच्छरों की दवाई का स्प्रे नालियों, गलियों तथा मकानों मे कराया जाये । जो नागरिक अपने घरो का कूड़ा पालीथीन नालियाँ मे डालते हैं। उन पर कठोर कार्यवाही की जाये।

इसे भी पढ़े: सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ने डीएम को दिया ज्ञापन

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news