Gonda News: जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में किया मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
Gonda News: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज (Lal Bahadur Shastri Degree College) गोंडा में मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अर्ह मतदाताओं एवं छूटे मतदाताओं से नाम दर्ज कराने व पहचान पत्र बनवाने हेतु अपील किया है।
उन्होने कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन 09 नवम्बर, 2022 को जनपद में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में किया गया है। जिन छात्र/छात्राओं ने 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, वे अपने मतदेय स्थल पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने हेतु फार्म-6 के साथ अपना आधार, पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो, जन्मतिथि प्रमाण पत्र एंव अपने अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति सहित जमा कर सकते है। उपस्थित छात्र/छात्राओं से जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अपील किया कि आपके घर एवं पास-पड़ोस में जिस किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, उनके भी नाम सम्मिलित कराने हेतु अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर, 2022 को विशेष अभियान की तिथि नियत की गई है। उक्त तिथियों में प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मृतक, शिफ्टेड, डबल नामों को अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 तथा पूर्व से दर्ज मतदाता सूची में किसी भी अशुद्ध प्रविष्टि जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, लिंग आदि को संशाधित करने हेतु फार्म-8 का प्रयोग किया जा सकता है। जनपद की आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली में कुल मतदाता 2446729 है, जिसमें 1312768 पुरूष, 1133859 महिला तथा 102अन्य सम्मिलित है। जनपद का ई0पी0 रेशियों 64.02 प्रतिशत के सापेक्ष 57.60 प्रतिशत तथा जेण्डर रेशियों 922 के सापेक्ष 864 है। जनपद में मतदेय केंद्र की संख्या 1660 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 2644 है। अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि इस अवसर का लाभ उठाकर अपना अथवा अपने परिवार के सदस्यों के नाम अवश्य जांच कर लें तथा निर्वाचक नामावली की स्वच्छ, शुद्ध व अद्यावधिक बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होने कहा कि जिले के सभी महाविद्यालयो में वोटर रजिस्ट्रेशन केन्द्र की व्यवस्था की गई है, जो अर्ह मतदाता 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष पूरा करने वाले छात्र/छत्राओं को युवा वोटरो के रुप में जोड़ेंगे तथा जिन महाविद्यालय में अपने यहां पात्र युवा वोटरों को शत-प्रतिशत जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा विनोद कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, प्रधान सहायक संजय सहाय, प्रभारी प्राचार्य दीनानाथ तिवारी कार्यक्रम अधिकारी चमन कौर, परवेज आलम सहित सम्बन्धित क्षेत्र के बी0एल0ओ0 गण एवं महाविद्यालय के प्रवक्तागण, अध्यापक/अध्यापिकाएं, महाविद्यालय परिवार के सदस्यगण, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े: Gonda News: वृहद रोजगार मेले का आयोजन 10 नवंबर को