Tuesday, October 3, 2023

DM Fatehpur: जनसुनवाई में फिसड्डी अधिकारियों पर डीएम फतेहपुर की बड़ी कार्यवाई

- Advertisement -

DM Fatehpur: जनसुनवाई में नाकाम साबित हुए एक दर्जन अधिकारियों पर डीएम फतेहपुर का चाबुक चला है। ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ उनका एक माह का वेतन रोकने के आदेश जारी हुए हैं। साथ ही जिलाधिकारी श्रुति ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, जनसुनवाई में आए सभी प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो। डीएम कहा, सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय में जनसुनवाई करें।

डीएम फतेहपुर ने जनसुनवाई को लेकर की बड़ी कार्यवाई है। जिसमें 12 अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी हुए हैं। इनमें फतेहपुर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह का वेतन रोका गया है। साथ ही जनसुनवाई में फेल ईओ किशनपुर का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। इसी तरह बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम, द्वितीय, तृतीय का वेतन रोका गया है। जनसुनवाई में नाकामयाब हुए सहायक विकास अधिकारी अमौली और खागा मंडी सचिव का वेतन रोकने के आदेश जारी हुए है। खजुहा पशु चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय, ग्रामीण भी जनसुनावाई में फेल रहे। डीएम ने इनका भी वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी श्रुति ने लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की है। डीएम ने एडीएम एफआर विनय कुमार पाठक को पत्र जारी करते हुए इन सभी अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news