Ayodhya News: शहर में ड्रिंक एंड ड्राइव का कहर थाना कैंट क्षेत्र के सहादतगंज में भीषण सड़क हादसा। कार सवार ने ओवरटेकिंग के दौरान मारी टक्कर। टक्कर के बाद कई मीटर तक बाइक और बाइक सवारों को 200 मीटर तक घसीटती ले गई कार।
कार में बाइक फस जाने के कारण मौके पर ही धरे गए नशे में धुत दो कार सवार युवक। पुलिस ने कार और कार सवार को लिया हिरासत में। दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल। सांसद लल्लू सिंह के घर के ठीक सामने हुआ सड़क हादसा। शहर के प्रतिष्ठित चांदनी लाइट हाउस एंड कैटर्स के भतीजे और उनके पड़ोसी अवशान जायसवाल के पुत्र दुर्घटना में गंभीर रूप से हुए हैं घायल। जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज। बीजेपी के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रताप सिंह (टिल्लू) जिला अस्पताल में मौजूद!
इसे भी पढ़े: Bareilly News: बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सय्यद फरहत वसीम ने बरेली का नाम किया रौशन