Sraddha Murder Case: श्रद्धा के हत्यारा आफताब इतना धूर्त और शातिर है कि पुलिस को भी उससे हत्या से जुड़े राज उगलवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच श्रद्धा की 2020 की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में श्रद्धा की नाक, दाहिने गाल और गर्दन के नीचे चोट के निशान दिख रहे हैं। श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले आफताब की दरिंदगी इस तस्वीर से साफ देखी जा सकती है।
नाक, गाल, गर्दन पर दरिंदगी
इस वायरल तस्वीर में श्रद्धा के चेहरे पर दरिंदगी के निशान दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट को मुताबिक 2020 में ही श्रद्धा को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। जिसमें उन्होंने पीठ में दर्द, गर्दन में दर्द, गर्दन हिलाने-डुलाने में मुश्किल जैसी शिकायत की थी। इस तस्वीर से साफ पता चल रहा है कि आफताब और श्रद्धा में सबकुछ ठीक नहीं था। दोनों के बीच रिश्ते काफी तल्ख रहे थे।
लड़ाई-झगड़ा और कत्ल
श्रद्धा ने अपने दोस्त लक्ष्मण को बताया था कि दोनों के बीच काफी कहासुनी और हाथापाई होती है। यही नहीं, श्रद्धा ने ये भी डर जताया था कि आफताब उसकी हत्या कर सकता है। पिता का घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने आई श्रद्धा का ये डर सही साबित हुआ। उसके दरिंदे प्रेमी ने उसे तड़पा-तड़पाकर मार डाला। मारने के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के साथ जो किया वो हैवानियत कि इंतेहा थी।
पुलिस को भी घूमा रहा है आफताब
आफताब पुलिस को भी श्रद्धा हत्या के जुड़े राज सही-सही नहीं बता रहा है। अदालत ने आफताब को 5 और दिन के लिए कस्टडी दे दी है। शातिर हत्यारा आफताब पुलिस को बरगला रहा है। पुलिस को उससे श्रद्धा से जुड़े राज उगलवाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। आफताब के चेहरे पर न कोई शिकन दिख रहा और न कोई पछतावा। महरौली थाना इलाके में हुए श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की छानबीन कर रही साउथ दिल्ली की महरौली थाना पुलिस और एफएसएल रोहिणी को अभी तक करीब 20 हड्डियां मिल चुकी हैं। लेकिन अभी यह नहीं पता है कि ये इंसान की हैं या किसी जानवर की। मामले में गुरुवार को भी पुलिस ने छतरपुर जंगलों की खाक छानी। वहां से कुछ बरामद हुआ है, जिसे बोरी में भरकर पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पांच दिन की रिमांड और मिलने के साथ ही उसका नार्को टेस्ट कराने की कोर्ट से मंजूरी मिल गई है। गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ जारी है।
हत्या के पांच महीने बाद तक फ्रिज में रखा था सिर
मामले में पता लगा है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उनके शव के करीब 20 टुकड़े किए थे। इनमें से अधिकतर को करीब एक महीने में ठिकाने लगा दिया गया था। लेकिन सिर और अन्य कुछ हिस्सों को करीब पांच महीने बाद अक्टूबर के शुरू में ठिकाने लगाया। इस दौरान सिर और अन्य पार्ट्स को इसने फ्रिज में रखा। बताया जाता है कि कटे हुए सिर और अन्य हिस्सों से बदबू ना आए, इसके लिए इसने इनमें कुछ केमिकल का लेप भी किया था। शव को सुरक्षित रखने के तरीकों के लिए आरोपी ने इंटरनेट पर खूब सर्च की। शव के तमाम हिस्सों को फ्रिज में पैक करके रखा गया था। इसी फ्रिज में यह दूध और अपने खाने-पीने का अन्य सामान भी रखता था। शव को काटने के लिए इसने आरी, चाकू और चापड़ का इस्तेमाल किया था। गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बाथरूम में जाकर काटा। शव काटते वक्त आरोपी नल चला देता था, ताकि खून नाली में जाता रहे। इसके लिए इसने काफी पानी बहाया। बताया जाता है कि पानी का इसका 300 रुपये का बिल भी पेंडिंग है। हालांकि, पानी की टंकी भरने के लिए यहां मोटर चलाकर ग्राउंड वॉटर का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।
छतरपुर के जंगलों में ही फेंका गया सिर
साउथ दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के कटे हुए सिर की तलाश है। आफताब ने पूछताछ में बताया है कि उसने श्रद्धा के शव को छतरपुर के जंगलों में फेंका था। इसलिए पुलिस हर दिन छतरपुर के जंगलों में जाकर सिर और शव के अन्य कटे हुए टुकड़ों की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली, लेकिन सिर नहीं मिल सका। पुलिस की एक टीम गुरुवार को फिर से छतरपुर के जंगलों में पहुंची, जहां घनी झाड़ियों को काटा गया। बताया जाता है कि यहां से पुलिस को कुछ बरामद हुआ है, जिसे प्लास्टिक के एक कट्टे में भरकर लाया गया। यह श्रद्धा का सिर है या कुछ और, फिलहाल पुलिस सूत्रों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि ऐसा लगता है कि पुलिस को कुछ बड़ा सबूत जरूर मिला है। आफताब ने बताया था कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें महरौली इलाके में करीब चार किलोमीटर के दायरे में ही फेंका था। इसमें सबसे अधिक पार्ट्स छतरपुर के जंगलों में फेंके गए। इसके बाद यहां श्मशान घाट के पास नाले में, एमबी रोड 100 फुटा और धान मिल कंपाउंड के पीछे वाले हिस्से में शव के टुकड़े डंप किए गए।
पुलिस को मिल गई नार्को टेस्ट की मंजूरी
साउथ दिल्ली पुलिस को हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मंजूरी मिल गई है। हालांकि, कानूनी प्रक्रिया के दौरान इसके लिए आरोपी की मंजूरी होना भी आवश्यक होता है। सूत्रों का कहना है कि नार्को टेस्ट में इसे सोडियम पेंटोथल से भरा इंजेक्शन दिया जाएगा। इसे ट्रूथ सीरम नाम से भी जाना जाता है। इसे देने से आरोपी हल्की बेहोशी की हालत में आ जाता है। इसके बाद डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल एक्सपर्ट की टीम पुलिस के बताए सवालों को आरोपी से पूछेगी। यह पूरी प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चलती है। जिसमें पुलिस को काफी हद तक आरोपी की ओर से इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
एफएसएल एक्सपर्ट का मानना है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट से नार्को टेस्ट अच्छे रिजल्ट देता है, क्योंकि इसमें आरोपी का दिमाग उसके कंट्रोल में नहीं रहता है। ऐसे में उससे जो भी सवाल किए जाते हैं, उम्मीद की जाती है कि उसके जवाब सचाई के काफी करीब होते हैं। ऐसे में पुलिस को श्रद्धा हत्याकांड की पूरी सीक्वेंस को समझने में मदद मिलेगी। साथ ही अभी तक नहीं मिला श्रद्धा का मोबाइल फोन, कपड़े, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों के अलावा शव काटने में इस्तेमाल आरी, चाकू और अन्य सबूत भी हाथ लग सकते हैं। प्यार… लिव इन रिलेशनशिप… और फिर मर्डर… इस खौफनाक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। आफताब के प्यार में श्रद्धा क्या से क्या हो गई। उसे क्या पता था कि जिसे वो बेइंतेहां प्यार करती है वही शख्स उसे दर्दनाक मौत देगा।मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा वाकर की मौत के बाद कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें श्रद्धा काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं। लेकिन जरा इस पुरानी तस्वीर को देखिए… ये तस्वीर भी श्रद्धा की ही है।लंबे बाल.. भोली सूरत.. माथे पर बिंदी और सिंपल कपड़े। लेकिन आफताब से प्यार होने के बाद श्रद्धा ने खुद को पूरी तरह बदल दिया। बाल छोटे करवाए, लिप पियर्सिंग करवाई, स्टाइलिश कपड़े पहने और बदल दिया पूरा लुक।
श्रद्धा के हत्यारे को फांसी दो…साकेत कोर्ट के बाहर ऐसी मांग कौन कर रहे?
वकीलों के एक समूह ने आज दिल्ली के साकेत जिला न्यायालय में धरना दिया और श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को मौत की सजा देने की मांग की। 27 साल की श्रद्धा को उसके लिव इन पार्टनर ने मार डाला।