Bareilly News: नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों ने पीड़ित मां बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद पीड़ित मां-बेटी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।
थाना भोजीपुरा क्षेत्र रहने बाली एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया को बताया कि 24 नवंबर को पड़ोस की शादी में गई थी। घर पर 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री अकेली थी। पड़ोस में रहने वाले युवक ने जबरन पकड़कर उसके साथ दुराचार का प्रयास किया। शोहदे ने अश्लील हरकतें करते हुए उसे चारपाई पर पटक दिया। जब युवती ने शोर मचाया तो वह धमकियां देते हुए भाग गया। उसके वापस आने पर पुत्री ने आप बीती सुनाई। तब वह उसके घर शिकायत करने पहुंचे। तभी उनके परिजन हाथों में लाठी डंडे एवं धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए और दोनो के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची 112 पीडित एवं उसकी पुत्री को थाने ले गई। गंभीर स्थिति होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। महिला ने बताया कि पुलिस मामले को दर्ज नहीं कर रही है। कप्तान से गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करने की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने इस मामले में जांच करके कार्यवाही के आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें: Bareilly News: नगर निकाय चुनावों में चौंकाने वाला प्रदर्शन करेगी कांग्रेस