Wednesday, October 4, 2023

Gonda News: जिलाधिकारी ने किया पीएम वाणी जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन  

- Advertisement -

Gonda News: आज दूरसंचार विभाग भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पीएम वाणी फ्रेमवर्क के अंतर्गत गोंडा जिले के प्रथम पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) सत्यम नेटवर्क्स जिसका सेवा प्रदाता पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए) लखनऊ स्थित रनफोर्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड है और पीएम वाणी जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन डॉ0 उज्ज्वल कुमार जिलाधिकारी गोंडा व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा गोंडा में स्थित पीडीओ सत्यम नेटवर्क्स के मालिक दिनेश कुमार श्रीवास्तव से वीडियो कांफ्रेंसिंग करके किया गया।

श्री रामचंद्र निदेशक (तकनीकी) उत्तर प्रदेश पूर्व लाइसेंस सर्विस एरिया (एलएसए) दूरसंचार विभाग भारत सरकार ने बताया कि दूरसंचार विभाग में दिसंबर 2020 में पीएम वाणी फ्रेमवर्क को पारित कर के भारतवर्ष के प्रत्येक नागरिक को देश के डिजिटल एक्सप्रेस वे के विकास में सहयोग देने तथा पीएम वाणी कम्प्लान्ट वाई-फाई हॉटस्पॉट द्वारा बिना किसी लाइसेंस, पंजीकरण या शुल्क दिए इंटरनेट व्यवसाय पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) के रूप में काम करने का प्रावधान किया गया जनमानस चाहे तो पीडीओ के रूप में किसी भी पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर से एग्रीमेन्ट करके तथा व्यवसायिक इंटरनेट इबैंक-हॉल किसी भी टेलीकॉम सेवा प्रदाता यह इंटरनेट सेवा प्रदाता से लेकर वाई-फाई हॉटस्पॉट द्वारा इंटरनेट व्यवसाय करके अतिरिक्त आय कमा सकता है। कोई भी कंपनी जो भारतीय कंपनियां एक्ट 2013 के अंतर्गत पंजीकृत है मात्र दूरसंचार विभाग के साथ बिना किसी शुल्क के पंजीकरण कराकर PDOs के ग्राहकों को अथराईजेशन, एकाउटिंग और पेमेंट गेटवे की सुविधा उपलब्ध करवाकर तथा ग्राहकों की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के अनुसार Syslog & IPDR लॉग बनाकर या एलीकेशन प्रदाता के रूप में PDOs के ग्राहकों का पंजीकरण तथा अथेंटीकेशन करके इन्टरनेट सेवा से बिना किसी प्रकार का शुल्क या टेलीकॉम कर दिए, अतरिक्त आय कमा सकता है, उन्होंने बताया इस योजना से जहां एक ओर नए रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा वहा दूसरी ओर नागरिकों के सहभागिता से मजबूत डिजिटल कम्युनिकेशन, गाइंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो सकेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश पूर्व (एलएसए) दूरसंचार विभाग लगभग दो दर्जन रनफोर्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जैसे टेलीकॉम स्टार्टअप की हैंडहोल्डिंग उत्तर प्रदेश सरकार के सक्रिय सहभागिता से कर रहा है। ग्रामीण इंटरनेट नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण निदेशक तकनीकी दूरसंचार विभाग तथा चंदन यादव प्रोजेक्ट डायरेक्टर रनफोर्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर जिले के 200 से ज्यादा उचित दर राशन विक्रेता, सीएससी संचालक एवं अन्य उद्यमी मानसिकता के लोगों ने जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रविन्द्र सिंह, ई-डिस्टिक मैनेजर अमित कुमार गुप्ता, जिला प्रबंधक सीएससी सुनील तिवारी के सक्रिय सहयोग से आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें: Gonda News: छोटी सोच द्वारा कभी बड़े लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता: एएसपी शिवराज

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news