Tuesday, October 3, 2023

Gonda News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 282 जोड़ो की एक साथ हुई शादी

- Advertisement -

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में डीएम ने वैवाहिक जीवन को दी शुभकामनायें

रिपोर्ट: इमरान अहमद

Gonda News: आज बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत रायल पैराडाइज निकट-मुन्नन खाँ चौराहा, गोण्डा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराया गया। जिसमें 17 जोड़े अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया तथा 265 जोडें को हिन्दू रीति-रिवाज से विवाह कराया गया।

जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गोण्डा  कीर्तिवर्धन सिंह (राजा भईया), विधायक, सदर  प्रतीक भूषण सिंह व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, डी०सी० स्वतः रोजगार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहित समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थें। मुख्य अतिथि द्वारा वैवाहिक जोडों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट-51 पीस, साड़ी 02 सेट, पैन्ट-शर्ट का कपड़ा 01 सेट, स्टील टंकी, परात स्टील, प्रेशर कूकर, थर्मस बोतल, स्टील का भगोना, कडाही व चांदी की पायल-बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा जिलाधिकारी ने वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा सामान तथा प्रमाण पत्र भी वैवाहिक जोड़ों को दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Kanpur News: सनातन संस्कृति के संरक्षक श्रीगुरु तेग बहादुर जी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news