Sunday, October 1, 2023

Mainpuri Bypoll 2022: हार की डर से प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही सपा : केशव प्रसाद

- Advertisement -

Mainpuri Bypoll 2022: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरूपयोग का दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Bypoll 2022) , खतौली एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की है कि अपने क्षेत्र के विकास व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें। केशव ने ट्वीट किया कि ‘ याद रहे, पहले मतदान,फिर जलपान’।

केशव मौर्य ने कहा है कि चुनाव आयोग बूथ कब्जा एवं फर्जी मतदान रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत आज द्वितीय चरण के मतदान हो रहे हैं। केशव ने गुजरात में द्वितीय चरण के सभी विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि आपका वोट महत्वपूर्ण है, यह गुजरात के विकास और समृद्धि की दिशा तय करेगी। आप अपने मतदान केंद्र पर वोट अवश्य करें।आज, उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के मतदान हो रहे हैं।

इसे भी पढ़े:  UP News: प्रधान और सचिव की मिलीभगत से लाखों का घोटाला​

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news