उत्तर प्रदेश

Bareilly News: मजार हटाने का विवाद बरकरार

Bareilly News: इज्जतनगर रेलवे स्टेशन स्थित मजार शरीफ पर हटाने संबंधित नोटिस चस्पा किए जाने के बाद मंगलवार को सय्यद नन्ने शाह मिया में आस्था रखने वाले हिंदू मुस्लिम इकट्ठा होकर आईएमसी प्रमुख से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे। वहां मजार शरीफ को हटाने से रोकने के संबंध में पहल करने की गुजारिश की। उसके बाद तुरन्त ही मौलाना ने जिलाधिकारी से मुलाक़ात की। जिस पर जिलाधिकारी में अवगत कराया के इस सम्बंध में उनके पास कोई भी पत्र या जानकारी नही है।
साथ ही आश्वस्त किया कि कोई भी ऐसा काम नहीं होगा, जिससे शांति व्यवस्था खराब हो। मिलने आए लोगो की गुजारिश पर मौलाना ने बृहस्पतिवार को मजार शरीफ पर हाजरी देकर चादर पेश करने की की सहमति दी थी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज बृहस्पतिवार को शाम 4 बजे मौलाना तौकीर रज़ा खान का मजार पर हाजरी का कार्यक्रम था। लेकिन, अधिकारियों के आश्वासन और अनुरोध के बाद मौलाना ने मजार पर हाजरी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। चार सदस्य प्रतिनिधि मण्डल जिसमे डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी,अफजाल बेग,शामिल थे। चादरपोशी के लिए भेजा प्रतिनिधि मण्डल ने चादर पेश कर मुल्क में अमन चैन भाई चारे की दुआ की। साथ ही पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में स्टेशन मास्टर ने प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया कि नोटिस के सम्बन्ध में उनके पास कोई जानकारी या सूचना नही है। न ही उनके पास कोई आदेश आया है। चादर पेश करने और अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किए जाने के बाद प्रेस से बात करते हुए आईएमसी प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान ने कहा कि अधिकारियों द्वारा अनुरोध और आश्वस्त किए जाने के बाद मजार शरीफ पर हाजरी का कार्यक्रम स्थागित कर प्रतिनिधि मण्डल भेजा है। अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया है कि उनके पास इस तरह की कोई सूचना नही है। सभी लोग शांति बनाए रखे। बाबा में आस्था रखने वाले सभी धर्मो के जमा हुए लोगो से प्रतिनिधि मण्डल ने अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी शान्ति बनाए रखे। मजार शरीफ पर हाजरी दे कर अपने घरों को जाएं। सलीम खान,रूकसार रज़ा खान,कामरान अहमद,मुदस्सर मिर्जा,अमर सिंह, राहुल मिश्रा,अक्षय रावत,श्याम शर्मा,हिमांशु टंडन,रवि गुप्ता,महेंद्र राजपूत,मनोज कश्यप,हितेश कुमार,आसिम कादरी मौजूद थे।

इसे भी पढ़े: Book Review: राष्ट्रवाद के पुनर्जागरण का युग इतिहास

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button