उत्तर प्रदेशलखनऊ

Summit: बहराइच के लेजर रिजार्ट में होगा भव्य एक दिवसीय निवेश एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन

Summit बहराइच: बाराबंकी में 10-12 फरवरी को होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 के पहले हुए एक दिवसीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन की सफलता के बाद बहराइच के चहलारी घाट रोड स्थित लेजर रिजार्ट में शुक्रवार को शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का आयोजन जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र की ओर से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर एवं उद्योग व्यापार मंडल बहराइच के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। इसको लेकर विभाग की ओर से मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वहीं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की ओर से बहराइच को एक हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य दिया गया है। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कैसरगंज, सांसद बहराइच एवं विधायक मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए एक दिवसीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन की सफलता की सराहना की थी और इसी तरह प्रदेश के हर जिले में आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए थे।

सम्मेलन को पांच सेशन में किया गया विभाजित

बहराइच जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि सम्मेलन को पांच सेशन में बांटा गया है। सम्मेलन की शुरुआत निवेशकों और उद्यमियों के रजिस्ट्रेशन से होगी। इसके बाद मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर सेशन की शुरुआत की जाएगी। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पांचाें सेशन के विभिन्न चरणों में एमएसएमई पॉलिसी-22, औद्योगिक पार्क की स्थापना, निवेश सारथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, हथकरघा एवं टेक्सटाइल पॉलिसी-22 के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इन बिंदुओं पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर एवं उद्योग व्यापार मंडल की ओर से चर्चा की जाएगी। इसके बाद उद्यमी अपने सवाल अधिकारियों और एक्सपर्ट से पूछ सकेंगे। इसके साथ ही खाद्य प्रसंस्करण नीति-22, एफपीओ, कृषकों एवं कृषि आधारित औद्योगिक इकाइयों के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए निवेश प्रोत्साहन पर चर्चा होगी।

सम्मेलन में यह होंगे शामिल

सम्मेलन में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह, सांसद बहराइच अक्ष्यवर लाल गोंड, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर बहराइच अनुपमा जायसवाल, विधायक बलहा सरोज सोनकर, एमएलसी बहराइच डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह मौजूद रहेंगी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस आयुक्त देवी पाटन मंडल एमपी अग्रवाल करेंगे। इस दौरान जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग देवीपाटन मंडल एचपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना आदि उपस्थित रहेंगे।

इसे भी पढ़े: 05 जनवरी से 04 फरवरी तक चलेगा प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान: मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button