Gonda News: जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 25 जनवरी की शाम को सरकारी भवनों पर रोशनी कराई जाएगी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 8:30 सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां पर ध्वजारोहण हो वहां पर पहले से डेमो अवश्य कर लिया जाए जिससे कि ध्वजारोहण करते समय कोई भी असहज स्थिति उत्पन्न ना हो। उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मदरसों पर ध्वजारोहण अवश्य कराया जाए। सभी स्कूलों व विद्यालयों में भी प्रातः दस बजे ध्वजारोहण कराया जाए। ध्वजारोहण से पहले स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाये। डीएम ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में सभी शहीदों की मूर्तियों की पहले से साफ-सफाई कराई जाये और गणतंत्र दिवस के मौके पर उन पर माल्यार्पण कराया जाए। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सीआरओ, सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
इसे भी पढ़े: यौन उत्पीड़न के आरोप पर बृजभूषण शरण ने कहा वह जांच के लिए तैयार