Wednesday, October 4, 2023

Gonda News: लॉटरी के माध्यम से विद्यालय में मिलेगा प्रवेश

- Advertisement -

Gonda News:  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम- 2009 के अंतर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को गैर सहायता मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक व पूर्व माध्यमिक कक्षा में प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया की तिथियां निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया पूरी प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी।

पहला चरण 6 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा जिसकी लॉटरी 12 मार्च को खोली जाएगी, दूसरा चरण 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा जिसकी लॉटरी 19 अप्रैल को खोली जाएगी तथा तीसरा व अंतिम चरण 20 अप्रैल से 12 मई तक चलेगा जिसकी लॉटरी 25 जून को खोली जाएगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पहले चरण में चयनित बच्चों को 4 अप्रैल, द्वितीय चरण के बच्चों को 28 अप्रैल व तृतीय चरण के बच्चों को 5 जुलाई तक विद्यालय में प्रवेश कराया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, एचआईवी व कैंसर पीड़ित अभिभावकों बच्चा, निराश्रित, बेघर, निशक्त एवं दुर्बल वर्ग के बच्चे तथा बीपीएल वर्ग का बच्चा इसके लिए आवेदन कर सकता है। प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आरटीई rte25.upsdc.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े: Lucknow News: क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंटल सोसायटी लखनऊ के द्वारा बोनसाई कल्चर पर किया गया ट्रेनिंग का आयोजन

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news