गोंडा

Gonda News: जिला महिला चिकित्सालय में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

Gonda News: समाज में फैली कुरितियों व बेटा-बेटियों में व्याप्त असमानता को दूर करना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य है। उक्त बातें जिला महिला चिकित्सालय में आयेाजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपील किया कि बेटियों को बेटों के समान शिक्षा व सुविधा दें। इससे पूर्व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरूण मौली ने कन्या को जन्म देने वाली महिला से केक कटवाकर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय में कन्याओं को जन्म देने वाली 40 महिलाओं को हिमालय वेबी किट, कपड़ा, फल व केक वितरित किया गया।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुषमा सिंह, चिकित्सक डा. सुवर्णा कुमार, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा, स्टेनो मनोज कुमार, पंकज राव, नीलम सरोज, चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा, प्र. सेंटर मैनेजर स्वाती पाण्डेय, रिचा तिवारी, सिद्धनाथ पाठक आदि उपस्थित रहे।

सीएचसी हलधरमऊ में भी मना कन्या जन्मोत्सव

महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ में भी कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। यहां अधीक्षक अधीक्षक संत कुमार वर्मा ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कन्या को जन्म देने वाली 10 महिलाओं को हिमालय वेबी किट, कपड़ा, फल व केक वितरित किया गया। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह व जिला समन्वयक राज कुमार आर्य ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हिमांशू, राहुल तिवारी, अनूप सिंह, अमरदीप सिंह, विनोद वर्मा, उदयभान, संतोष, शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े: Lucknow News: देश में पहली बार श्रीराम ग्लोबल स्कूल में लंदन के डू रे मी किड क्लब ने आयोजित किया शो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button