Sunday, October 1, 2023

Gonda News: राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नामांकन हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन- जिला युवा कल्याण अधिकारी

- Advertisement -

Gonda News: जिला युवा कल्याण अधिकारी तरंग सारस्वत ने बताया कि भारत सरकार युवा स्वयंसेवक समूह को संगठित कर उनकी ऊर्जा तथा क्षमता को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ने हेतु सहयोग की अपेक्षा की है इस अभियान हेतु जवान युवाओं की सहभागिता की जरूरत समझी गई है|

उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, लैंगिक समानता एवं अन्य सामाजिक मुद्दों पर आधारित अभियानों/ जागरूकता कार्यक्रमों की अगुवाई करने एवं विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन अथवा आपातकाल में प्रशासन की सहायता हेतु आह्वान किया जा सकता है| राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नामांकन हेतु पात्रता निर्धारित की गई है जिसमें शैक्षिक योग्यता न्यूनतम दसवीं पास तथा उच्च शिक्षा प्राप्त एवं कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदकों को वरीयता दी जाएगी| आवेदन हेतु पात्र आवेदक की आयु दिनांक 1 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए| संस्थागत/ नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है| इसके लिए आवेदक विभाग की वेबसाइट www.nyks.nic.in पर जाकर दिनांक 9 मार्च,2023 तक आवेदन कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला युवा कल्याण अधिकारी, गोंडा में संपर्क किया जा सकता है|

इसे भी पढ़े:  UP News: नारी शक्ति को समर्पित योगी सरकार का बजट, बेटियों से लेकर निराश्रित महिलाओं का रखा गया ध्यान

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news