Gonda News: मिर्जा स्पोर्टिंग 11 ने सागर 11 को 24 रनों से दी मात
Gonda News: इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में आयोजित इंद्रा इंटरनेशनल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के आठवें दिन दिनांक 26-02-2023 को आज का मैच मिर्जा स्पोर्टिंग और सागर 11 के बीच खेला गया। अम्पायरों की उपस्थिति में दोनों टीम के कप्तानों के मध्य टॉस कराया गया सागर 11 के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और मिर्जा स्पोर्टिंग 11 को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जा स्पोर्टिंग ने जबरदस्त शुरुआत के साथ निर्धारित 10 ओवरों में मुकुल सक्सेना 29 रन एवं मोनू लारा 21 रन के सहयोग से कुल 101 रन जोड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सागर 11 टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन सागर 11 की पूरी टीम 77 रन ही बना सकी। सागर 11 की तरफ से शाहनवाज ने 15 और पठान ने 18 रन बनाए। मुकाबला मिर्जा 11 ने 24 रनों से जीत लिया। मिर्जा 11 के सूरज शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी 2 ओवरों मात्र 11 रन देकर 3 विकट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अम्पायर क्रमशः सुरेश मिश्र एवं नारायण मिश्र रहे । कमेंट्री अभिषेक मिश्र द्वारा किया गया। आज के मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर संतोष त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि संतोष त्रिपाठी द्वारा दोनों टीमो के खिलाड़ियों का परिचय करवाया गया मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार मुख्य अतिथि इंजीनियर संतोष त्रिपाठी एवं डॉ महेश श्रीवास्तव द्वारा सूरज शर्मा को दिया गया। दूसरा मुकाबला शहंशाह 11 और आजाद 11 के बीच खेला गया जिसमें आजाद 11 विजयी रही आजाद 11 के प्रिंस सिंह को उनके शानदार 23 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार आज तक के वरिष्ठ पत्रकार अंचल श्रीवास्तव एवं प्रदीप मिश्र द्वारा प्रदान किया गया इस मौके पर इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार त्रिपाठी संरक्षक जानकी शरण द्विवेदी के साथ विकास गुप्ता, अशोक मिश्र, संजय पांडेय, कौशल उपाध्याय, पवन मिश्र , अभिषेक गुप्ता, प्रशांत, प्रसून छोटू मोनू लारा, अवध नन्दन वर्मा, उपस्थित रहे। कमेटी द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 27-02-2022 को सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगी जिसमे मंडल की बेहतरीन टीमें खेलेंगी टीमों में क्रमशः रजत बंजारा की टीम फाइन फर्नीचर, मुकुल की टीम मिर्जा स्पोर्ट्स, आदि खेलेंगी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
टीम सागर 11
1-मोहसिन कप्तान
2-अरमान
3-जहरुल
4-शाहनवाज
5-धर्मेंद्र
6-अरमान
6-मुल्ला
7-आशिफ
8-पठान
9-संतोष
10-रितिक
11-आकाश
टीम मिर्जा 11
1-शाद कप्तान
2-आसिफ खान
3-आयुश खान
4- फरहान
5-हमजा
6- मिराज
7- मोनू लारा
8- मुकुल सक्सेना
9- शहनवाज
10- सूरज
11-विनय पाण्डेय
इसे भी पढ़े: BSP MLA Raju Pal Murder Case: राजू पाल मर्डर केस के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या, अतीक अहमद ने जेल से खेला खूनी खेल