गोंडाउत्तर प्रदेश

Gonda News: अध्यक्ष पद के लिए 103 व सदस्य पद के लिए 865 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी

Gonda News: गुरूवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने नगर निकाय निर्वाचन- 2023 के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर चुनाव संपन्न कराने को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, “जिले में तीन नगर पालिका और 7 नगर पंचायत हैं। जिले में कुल 173 वार्ड और 114 मतदान केंद्र हैं। पूरे जिले को 14 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है। वोटरों की संख्या 2 लाख 62 हजार 389 है जिसमें 138484 पुरुष मतदाता व 123905 महिला मतदाता है। जिले में मतदान पहले चरण में होना है। 4 मई को वोट डाले जाएंगे। वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक का रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 173 वार्डों के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 323 बूथ में वोटिंग होगी। सभी नगर निकायों के अध्यक्ष पद हेतु 10 आरओ व 20 एआरओ तथा सदस्य पद हेतु 23 आरओ व 46 एआरओ बनाए गए है। सभी दस नगर निकायों को अलग-अलग 14 जोन व 37 सेक्टर में बांटा गया है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 8 सामान्य 35 संवेदनशील 60 अतिसंवेदनशील व 11 संवेदनशील प्लस है वही बूथों की बात करें तो 18 सामान्य, 105 संवेदनशील, 168 अति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि समस्त बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और अति संवेदनशील प्लस मतदान स्थलों पर आयोग द्वारा वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, गोंडा, नगर पंचायत खरगूपुर व धानेपुर के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति बहराइच रोड, नगर पालिका परिषद करनैलगंज, नगर पंचायत कटरा एवं परसपुर के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति करनैलगंज, नगर पालिका परिषद नवाबगंज, नगर पंचायत बेलसर व तरबगंज के लिए किसान बालिका इंटर कॉलेज तरबगंज एवं नगर पंचायत मनकापुर के लिए एपी इंटर कॉलेज मनकापुर को स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने बनाए बताया कि नगर निकाय निर्वाचन मैं आयोग के दिशा निर्देश अनुसार 10 पिंक बूथ मतदान केंद्र बनाए गए हैं सभी नगर निकाय में 11 मतदान केंद्र को पिंक बूथ मतदान केंद्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी 10 नगर निकायों में अध्यक्ष पद हेतु कुल 103 प्रत्याशी व सदस्य पद हेतु 865 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि नगर पालिका परिषद गोंडा के वार्ड 19 से अल्पना सिंह, नगर पालिका परिषद नवाबगंज के वार्ड 10 से अमित सिंह, नगर पंचायत खरगूपुर वार्ड 5 से रुखसाना, नगर पंचायत मनकापुर वार्ड 6 से वैभव सिंह, नगर पंचायत मनकापुर वार्ड 9 से विकास सिंह को निर्विरोध चुनाव लड़ रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल कुमार मिश्रा को प्रेक्षक बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 323 बूथ बने हैं। अतः इसी हिसाब से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु 323 पीठासीन अधिकारी, 323 प्रथम मतदान अधिकारी, 323 द्वितीय मतदान अधिकारी, 323 तृतीय मतदान अधिकारी व 34 रिजर्व पोलिंग पार्टियां बनाई गयी है।

मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन का मतदान 4 मई को होगा। मतदान दिवस पर राज्यपाल महोदया द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े: Atiq Ahmed News: अतीक के दफ्तर में मिला खून शाइस्ता का था, अटकलें हुईं तेज  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button