गोंडा
Gonda/ Vishunpur Kala: श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सुंदरकांड व विशाल भंडारे का आयोजन
Gonda/ Vishun Kala: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम लला के नवनिर्मित भव्य दिव्य मन्दिर के उद्घाटन समारोह व श्रीराम लला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में जगह जगह सुन्दर कांड एवं भंडारे का भव्य आयोजन किए गए।
इसी क्रम में विशुनपुर कला के मां काली मंदिर में विशुनपुर कला के निवासी तहसीलदार सिंह व हिंदी न्यूज नाउ के संपादक प्रकाश सिंह ने सुंदर काण्ड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया।
सुंदर काण्ड के बाद दीपावली मनाई व सभी ग्राम वासियों ने मिलकर एक साथ प्रसाद भी सहभोज भंडारा के रूप मे प्राप्त किया तथा श्री राम के जयकारे लगाए ।
इसी बीच बच्चो के द्वारा मिलकर आतिशबाजी की गयी ।