Uncategorized

Gonda News: परसपुर में लगा रोजगार मेला, 253 युवाओं को मिला रोजगार

प्रकाश सिंह 

Gonda News:  बुधवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत विकास खंड परसुपर में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का आयोजन किया गया। रोजगार मेलें का उद्घाटन विधायक अजय सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। विधायक जी द्वारा सेवायोजित युवाओं का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

इस मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0, हीरो प्रा0लि0, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, टेकबीगो-360, एफ0आई0 इंटरप्राइजेज, ट्रीडेन्ट प्रा0लि0 अजीव प्रा0लि0 आदि कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 658 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 502 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 253 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी परसपुर जे0एन0 राव, जिला समन्वयक प्रभुनाथ मिश्रा, पूर्व चिकित्सा अधिकारी ए0के0 सिंह, विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह व गुड्डू सिंह, दीपक सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश मिश्रा जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button