Gonda: पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत भर्ती परीक्षा का हुआ रिहर्सल
सभी अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का किया गया निर्वाहन
Gonda: पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में दिनांक 23,24,25,30 एव 31 अगस्त 2024 को प्रतिदिन दो पालियों (पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं अपरान्ह् 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) में 13 परीक्षा केन्द्रों में होना सुनिश्चित है। जिसमें लगभग 52,000 छात्र प्रतिभाग करेंगे।
परीक्षा को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाने के लिए शासन द्वारा कड़े कदम उठाते हुए परीक्षा से पूर्व ही भर्ती परीक्षा रिहर्सल कराने हेतु सभी जनपदों को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.08.2024 को जनपद के 13 परीक्षा केन्द्रों (भैया राघवराम पाण्डेय स्मारक श्री गांधी विद्या इण्टर कालेज, एल0बी0एस0 डिग्री कालेज(मेन कैम्पस/साइंस कैम्पस), फ0अ0अ0 राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय पाॅलीटेक्निक, जिगर मेमोरियल इण्टर कालेज, कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज रेलवे काॅलोनी, मारवाड़ इण्टर कालेल बड़गांव, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, शहीदे आजाम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, गांधी विद्यालय इण्टर कालेज, स्वामी विवेकानन्द इण्टर कालेज) में भर्ती परीक्षा का रिहर्सल किया गया, जिसके नोडल आफिसर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय रहे।
रिहर्सल के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया। कार्यकारी संस्था द्वारा प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका व गोपनीय सामग्री सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सुपुर्द किया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिका व गोपनीय सामग्री को सम्बन्धित स्कूलों तक पहुॅचाया गया तथा उसकी रिसीविंग कार्यकारी संस्था को दी गयी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोंग्राफी करायी गयी। ड्यूटी पर कार्यरत सभी अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी का निर्वहन किया गया तथा कंट्रोल रूम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी गयी।
जनपदीय पर्यवेक्षक विशाल यादव अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगणों को चेककर सेक्टर मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए। प्रभारी यातायात द्वारा पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखा गया।