क्या रखा बेटे का नाम? पिता बना PAK का ये स्टार गेंदबाज, विकेट लेकर यूं मनाया जश्न
Shaheen Afridi Son Name: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पिता बन गए हैं. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है
Shaheen Afridi Son Name: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी पिता बन गए हैं. शनिवार को उनकी पत्नी अंशा ने बेटे को जन्म दिया. अंशा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी हैं. शाहीन बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेल रहे हैं. उन्हें मैदान पर ही यह खुशखबरी मिली. बेटे के जन्मदिन की खुशी को उन्हें अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. शाहीन ने मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेश के हसन महमूद का विकेट लिया और ऐसे जश्न मनाया जैसे वो अपने बेटे को गोद में ले रहे हों. जश्न मनाते हुए शाहीन का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है. शाहीन और अंशा अफरीदी ने साल 2021 में सगाई की थी. फिर 2 साल के बाद दोनों का फरवरी 2023 में निकाह हुआ था. दोनों परिवार एक निजी समारोह में शामिल हुए थे. करीब एक हफ्ते तक शादी का जश्न मनाया गया था. अब इस कपल के यहां नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है.