गोंडा: 20 का बदला रास्ता, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 5 सितंबर तक 11 ट्रेनों का संचालन निरस्त
गोंडा: गोंडा स्टेशन से ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले पांच दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। लंबी दूरी की ट्रेनों को छोड़कर अन्य ट्रेनों के यात्री दो सितंबर से पांच सितंबर तक गोंडा स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे ने गोंडा- गोरखपुर रेलवे मार्ग पर मगहर खलीलाबाद चूरेब स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोंडा जिले से होकर जाने वाली बरौनी ग्वालियर स्पेशल ट्रेन समेत 11 जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। 20 ट्रेनों के संचालन का रूट भी परिवर्तित कर दिया गया है। इस फैसले से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनों के निरस्त होने और रूट डायवर्जन होने से अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ जाना पड़ेगा लखनऊ से ही यात्री अगले स्थान तक की यात्रा कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-बहराइच: मां के साथ सो रहे बच्चे को दबोचा, भेड़िए ने फिर किया हमला, 57 टीमें दो भेड़ियों को खोजने में जुटीं
मगहर खलीलाबाद चुरेब स्टेशनों के मध्य चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा- मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस अप व डाउन, छपरा- कचहरी गोमती नगर एक्सप्रेस अप- डाउन 2 से 4, लखनऊ जंक्शन पाटिल पुत्र एक्सप्रेस अप-डाउन, भटनी-अयोध्या धाम भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी अप- डाउन, गोरखपुर- गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी अप- डाउन, गोंडा- सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी अप- डाउन, गोरखपुर-बहराइच गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी अप डाउन, नकहा जंगल–नौतनवा नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी अप-डाउन, तीन एवं चार सितंबर, ग्वालियर बरौनी विशेष गाड़ी अप-डाउन, ऐशबाग गोरखपुर एक्सप्रेस अप-डाउन 5 सितंबर तक निरस्त रहेंगी। इसके साथ ही 20 ट्रेनों का मार्ग भी बदल गया है जिससे यात्रा करने में यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश शिक्षा आयोग की अध्यक्ष बनीं प्रो कीर्ति पांडेय
त्योहारों में गांव आए यात्रियों को लौटने में परेशानी
ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से नाग पंचमी व रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए गैर प्रांतों से आए लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। उनके सामने अब वापसी की समस्या खड़ी हो गयी है। अब उन्हें अपने शहर वापस जाने के लिए गोंडा से सीधे ट्रेन नहीं मिलेगी। ट्रेनों के रद्द होने और रूट परिवर्तन के बाद अब यात्री वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश कर रहे हैं।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar