उत्तर प्रदेश

सुलतानपुर: डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात हुई थी लूट, ज्वैलर्स की दुकान वाले 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

सुलतानपुर:  उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में पिछले बुधवार को एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात की लूट के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मुठभेड़ में इन तीनों कथित लुटेरों के साथ-साथ एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तड़के करीब साढ़े तीन बजे कोतवाली नगर के इमिलिया में तीन लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलायीं। बर्मा के अनुसार पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। उनके मुताबिक मुठभेड़ में पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सिपाही शैलेश राजभर के भी पैर में गोली लग गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की शिनाख्त सचिन सिंह, पुष्पेंद्र और त्रिभुवन के रूप में हुई है और उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात हुई थी लूट, ज्वैलर्स की दुकान वाले 3 आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

उनके अनुसार जख्मी सिपाही का भी उपचार कराया जा रहा है। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित चौक ठठेरी बाजार में पिछले बुधवार को सर्राफा व्यवसायी भरत जी सोनी की दुकान से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिये गये थे। एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से 15 किलो चांदी, 38 हजार 500 रुपए नगद, अवैध तमंचा एवं मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button