Lucknow Building collapsed: लखनऊ में बड़ा हादसा, 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 8 की मौत
लखनऊ में बड़ा हादसा हुआ है। एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 लोग अभी भी मलबे में दबे हैं।
Lucknow Building collapsed : लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया है। ट्रांसपोर्ट नगर में एक 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
#Lucknow में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया। #transportnagar में 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। घटना के वक्त बिल्डिंग के बेसमेंट में काम चल रहा था। करीब 10 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है।#UPNews #lucknownews #rain #sdrf #UttarPradsh #ndrf #BreakingNews #UpdateNews pic.twitter.com/jlafsDR1od
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 7, 2024
Lucknow Building collapsed: अभी भी मलबे के नीचे दबे हैं लोग
27 लोगों को मलबे से निकालने के बाद लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अभी भी 13 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। लोगों को बचाने के लिए दीवार काटकर रास्ता बनाया गया। वहीं, शाम करीब 7 बजे ड्रोन से भी मलबे में फंसे लोगों को सर्च किया गया।
#Lucknow के ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में बड़ा अपडेट। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 24 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। मौके पर NDRF और SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है ।#accident #BreakingNews#UttarPradesh #LucknowBuildingCollapse #UPPolice #India pic.twitter.com/6e03nuHY2R
— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 7, 2024
Lucknow Building collapsed: NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू में जुटी
अचानक हुए हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही एडवांस NDRF की एक टीम, SDRF की दो टीमें, फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गईं। सभी टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।
उधर, घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए। हादसे का शिकार हुई बिल्डिंग हरमिलाप राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। बिल्डिंग में कई कंपनियों का गोदाम बना था। LDA अधिकारियों का कहना है, साल 2010 में बिल्डिंग का नक्शा पास कराया गया था। कुमकुम सिंघल के नाम से नक्शा पास है।