Haryana Assembly Election: बृजभूषण ने कहा, विनेश को CM का कैंडिडेट बना देना चाहिए
Haryana Assembly Election: पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता व पहलवान विनेश फोगाट पर पलटवार किया। कहा- विनेश फोगाट हरियाणा की मुख्यमंत्री बन जाए। मैं तो कहता हूं कि विनेश को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव लड़ाना चाहिए। इतनी दबंग लेडी है, जो ट्रायल नहीं होने देती, हारी हुई कुश्ती को जीत लेती है। बृजभूषण सिंह ने कहा- दीपेंद्र, भूपेंद्र हुड्डा को विनेश फोगाट को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बता देना चाहिए। इतनी दबंग लेडी है, जो कुश्ती संघ के लोगों को बाहर भिजवा देती है। पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लेती है। इतनी दबंग लेडी कहां मिलेगी।यहीं करना था तो इतना बड़ा ड्रामा क्यों? कांग्रेस ज्वॉइन करने पर बृजभूषण ने कहा- देश की जनता इन लोगों से ये सवाल जरूर पूछेगी कि अगर यही करना था, तो आपने फिर इतना बड़ा ड्रामा क्यों किया? यौन शोषण के आरोप पर कहा- आपके साथ बदतमीजी हुई। आपने हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा को नहीं बताया। आपने पलट कर हमको मारा नहीं। उसी समय आप खींच करके हमको एक थप्पड़ मारती, जिस समय मैं आपके साथ बदतमीजी कर रहा था। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल आरोप पत्र पर कहा- अब हम अपनी बात रखेंगे। जिस दिन की घटना को लेकर आरोप लगाया गया, उस दिन मैं वहां नहीं था। जब मैं उस दिन सर्बिया देश में हूं, तो यह कैसे संभव है। जब मैं लखनऊ में हूं तब कैसे संभव है।
इसे भी पढ़ें-DPL 2024 Final: रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला, ईस्ट दिल्ली रायडर्स ने जीता दिल्ली प्रीमियर लीग
एक ही डेट में मैं तीन जगह कैसे हो सकता हूं, यह झूठा मामला है
बृजभूषण ने कहा- हमको भी नहीं पता था कि यह किस डेट का मामला है? किस डेट को लेकर आरोप लगा रहे हैं? कौन सी तारीख और महीना है? डेट इन लोगों ने दिया है, हमने तो दिया नहीं है। तो उस डेट को मैं सर्बिया में हूं। उसी डेट को मैं लखनऊ में हूं। उसी डेट को मैं नंदिनी नगर में हूं और ऑन कैमरा हूं। फिर जो आरोप पत्र दिल्ली ने दाखिल किया है, वह कैसे कर सकता हूं, यह झूठा मामला है। विनेश ने रविवार को भाजपा सांसद को लेकर कहा था- बृजभूषण देश नहीं हैं। मेरा देश मेरे साथ खड़ा है। मेरे अपने मेरे साथ हैं। विनेश के इसी बयान पर भाजपा सांसद ने पलटवार किया है। इससे पहले भाजपा नेता ने कहा था- कांग्रेस ने आपको आंदोलन पर बिठाया था। इसके जवाब में विनेश ने कहा- हमें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति बीजेपी ने ही दी थी। मेडल का दुख तो उसी दिन कम हो गया था जब मैं लौटकर आई थी और मेरे अपनों ने मेरा स्वागत किया था।
बजरंग पुनिया ने बृजभूषण को दी चुनौती
इससे पहले शनिवार को बजरंग पुनिया ने कहा था-हिम्मत है तो BJP नेता बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं और चुनाव प्रचार करें। फिर यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा। बृजभूषण का बजरंग की चुनौती का जवाब इसका जवाब देते हुए भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा- मैं कई बार हरियाणा गया हूं। आता-जाता रहता हूं। अगर जरूरत पड़ेगी, तो फिर जाएंगे। उन्होंने पहलवानों की तुलना द्रौपदी से की। कहा- महाभारत में द्रौपदी को दांव पर रख कर जुआ खेला गया। पांडव हार गए। देश अभी भी इस बात को लेकर पांडवों की बात मान नहीं रहा है। बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर हुड्डा फैमिली ने साजिश रची।
इसे भी पढ़ें-कानपुर: पास में मिला पीला पदार्थ और सफेद पाउडर, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग? सिलेंडर से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस
मैं पुराना कांग्रेसी, लेकिन कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी
बृजभूषण ने कहा- कांग्रेस मेरी कुंडली में बैठी हुई है। सन 1974 में जब मेरा घर गिराया और पहला मुकदमा लगा, तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी। जब मेरे ऊपर टाडा लगा, तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी। जबकि मेरा पूरा परिवार पुराना कांग्रेसी है। मेरे बाबा गोंडा से कांग्रेस के पहले विधायक थे। कोई घटना घटती है तो कांग्रेस मेरे खिलाफ रहती है।
उनकी मानसिकता खराब, जिन्होंने पत्नी को दांव पर लगाया
बजरंग पूनिया का नाम लिए बिना बृजभूषण ने कहा- उनकी मानसिकता खराब हो गई, जिन्होंने अपनी पत्नी को दांव पर लगाया। मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि वह एशियन गेम्स में बिना ट्रायल के खेलने क्यों गए? पहलवान काली रमन ने हर जगह दरवाजा खटखटाया। इंसाफ के लिए कुश्ती संघ के पास आया। कोर्ट में जाने की भी कोशिश की। सरकार में भी गया और यह बिना ट्रायल के कैसे चले गए। बृजभूषण बोले-BJP विरोध करती तो FIR दर्ज नहीं होती:यौन शोषण केस की चार्जशीट भी दाखिल नहीं होती; राहुल-प्रियंका ने साजिश की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 18 जनवरी 2023 में जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ। उस वक्त मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। खासकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी. बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया…
NEWS SOURCE Credit : bhaskar