Kanpur: शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुड़ेरी गांव के पास एक बड़ा हादसा टल गया. यहां रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) से एक ट्रेन टकरा गई. जिसके बाद ट्रेन करीब 20 मिनट रुकी रही. जानकारी के मुताबिक कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) सिलेंडर से टकराई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सिलेंडर के पास एक बोतल में पीला पदार्थ और सफेद पाउडर भी मिला है. फिलहाल पुलिस और रेलवे घटना की जांच में जुट गई है. अप्रिय घटना को अंजाम देने, सिलेंडर ब्लास्ट जैसे तमाम एंगल से पुलिस और रेलवे ने जांच शुरु कर दी है. राहत की बात ये है कि कोई बड़ी दुर्घटना टल गई है.
जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात करीब 8:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express 14117) अनवरगंज-कासगंज रूट से जा रही थी. ट्रेन ने मुंडेरी क्रॉसिंग को पार किया, यहीं पर ट्रैक पर रखे एक एलपीजी सिलेंडर से ट्रेन टकरा गई. बताया जा रहा है कि इससे तेज धमाका हुआ. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत वहीं पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर निरीक्षण शुरू किया गया. इस दौरान टीम को ट्रेन से कुछ ही दूरी पर एक एलपीजी सिलेंडर, माचिस और पेट्रोल से भरी बोतल मिली. फिलहाल इन सभी चीजों को जांच कराने के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक सिलेंडर का उपरी हिस्सा टक्कर की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है. लेकिन अगर ट्रेन रफ्तार में होती तो विस्फोट भी हो सकता था.