Malaika Arora Father Death : अभिनेत्री Malaika के पिता ने की आत्महत्या
फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता का निधन हो गया है। अभिनेत्री के पिता ने आत्महत्या की है
Malaika Arora Father Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल अरोड़ा का निधन हो गया है। अभिनेत्री के पिता ने आत्महत्या की है। दुख की इस खड़ी में मलाइका के एक्स हसबैंड और एक्टर अरबाज खान मलाइका के मायके पहुंचे हैं।
#filmindustry से एक दुखद खबर आई है,
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर आत्महत्या की।
इस मुश्किल घड़ी में साथ नजर आए EX हसबैंड अरबाज खान।#AnilArora #MalaikaAroraFather #ArjunKapoor #SuicidePreventionday#मलाइका_अरोड़ा#अनिल_अरोड़ा #bollywoodactress pic.twitter.com/aoJEIt3T18— Nishita Sharma (@nishiparli1234) September 11, 2024
Malaika Arora Father Death: छत से कूदकर की आत्महत्या
अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत से कूदकर आत्महत्या की। मुंबई पुलिस ने बयान में कहा है कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। उन्हें क्या दिक्कत थी या सुसाइड की असली वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।