Saharanpur News: युवक ने पहले रोटी पर थूका और फिर…., थूक कर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकता है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किस तरह से पहले रोटी बनाता है फिर इधर-उधर देखता है और जैसे ही रोटी तैयार होती है वह उस पर थूक कर सेंकने लगता है
इसे भी पढ़ें-मौत की वजह आई सामने, मलाइका अरोड़ा के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
युवक का थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल
वहीं युवक का वीडियो वायरल होने बाद जनपद में हड़कंप मच गया। ऐसे में जहां एक ओर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए थाना फतेहपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे वायरल वीडियो कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। क्योंकि ये पहला मामला नहीं है। ऐसा ही एक मामला बीते दिनों जनपद बागपत से भी सामने आया था और ऐसे मामले सामने आने के बाद सावल ये खड़ा होता है कि आखिर ये लोग ऐसा क्यों करते हैं, आखिर ऐसा करने के पीछे इनका क्या मकसद होता है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari