उत्तर प्रदेश

उसमें जुमे की नमाज नहीं हुई, बहराइच में जिस मस्जिद के सामने राम गोपाल मिश्रा को मारा

यूपी के बहराइच जिले में बवाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात है। महराजगंज की मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं पढ़ी गई। यह वही मजिस्द है जिसके राम गोपाल गिश्रा मारा गया। वहीं कस्बे की एक और मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाने की सूचना है। बगिया टोला मस्जिद में कड़ी सुरक्षा में नमाज पढ़ी गई। नमाज नहीं पढ़े जाने का कारण क्या रहा, अभी इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। प्रशासन का कहना है कि किसी को रोका नहीं गया है।

इसे भी पढ़ें-रंगदारी मांगने के आरोप किया गिरफ्तार, संभल में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उधर, दूसरे मस्जिदों के लिए नमाजी को प्रस्थान कर रहे हैं। संवेदनशील इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चौकसी शुरू हो गई है। जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को सुबह से पुलिस जिलेभर में अलर्ट मोड में रही। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहे। नमाज को देखते हुए मस्जिदों के अलावा विभिन्न स्थानों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।

इसे भी पढ़ें-सुबह परिजनों ने इस हालत में देखा…उड़ गए होश, काम के लिए निकला युवक नहीं लौटा घर

उन्होंने कोतवाली नगर क्षेत्र के कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि शांति एवं कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में रहकर हालात पर कड़ी नजर रखे थे। सुबह से ही मस्जिदों के आस पास पुलिस मुस्तैद हो गई। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस के जवानो ने गश्त जारी रखी।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button