उत्तर प्रदेश
बेटे के ड्राइवर के यहां पॉलीथिन भरकर रुपये मिले, मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर चोरी
यूपी की राजधानी लखनऊ में पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास में चोरी हुई है। चोरी करने वाला राजभर के बेटे डॉ. अरविंद का ड्राइवर है। राजभर के आवास से पौने 3 लाख रुपये की चोरी के मामले में हुसैनगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में राजभर परिवार के ड्राइवर रह चुके एक व्यक्ति को अंबेडकरनगर जिले की टांडा पुलिस ने हिरासत में लिया है। हुसैनगंज कोतवाली के SHO राम कुमार गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में स्थित डायमंड अपार्टमेंट के फ्लैट से चोरी के मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305 (आवासीय गृह में चोरी) समेत अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।