गोंडा: पुरानी रंजिश में हुई वारदात, तीन के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज
गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र के गांधी पार्क का इलाका शुक्रवार की देर रात गोलियों की तड़तडाहट से गूंज उठा। गांधी पार्क से जन्मदिन मानकर लौट रहे युवक पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली युवक को नहीं लगी और वह बाल बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। शहर के पॉश इलाके में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। मामले में पीडित युवक की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का नामजद केस दर्ज किया है और घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
इसे भी पढ़ें-Jharkhand Elections: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, ‘भारतीय टैक्स ढांचा गरीबों को लूटने के लिए बनाया गया’
वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल सिंह और राघवेंद्र के बीच पुरानी रंजिश है। कुछ दिन पहले विशाल ने राघवेंद्र के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया था। इस मामले में राघवेंद्र को जेल जाना पड़ा था। वह हाल ही में जेल से छूटा है। शुक्रवार को राघवेंद्र का जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ देर शाम जन्मदिन की पार्टी करने गांधी पार्क गया था। जन्मदिन मनाने के बाद राघवेंद्र रात करीब 11 बजे गांधी पार्क से वापस लौट रहा था। इसी बीच विशाल ने अपने दोस्तों के साथ राघवेंद्र पर फायरिंग कर दी। राघवेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी गयीं। गनीमत रही कि इस हमले में राघवेंद्र बाल बाल बच गया।
इसे भी पढ़ें-बेटे के ड्राइवर के यहां पॉलीथिन भरकर रुपये मिले, मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर चोरी
वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के घरों में रहने वाले लोग चौंक गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर भारी भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व एक कारतूस का खोखा बरामद किया है। राघवेंद्र ने विशाल सिंह, अर्पित और अंकित पर घात लगाकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाल मनोज पाठक ने बताया कि राघवेंद्र की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और घटना की जांच की जा रही है।
NEWS SOURCE Credit : amritvichar