देश
इन जिलों के बीच पटरी काटी गई, बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रेन पलटाने की साजिश
देश के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से ट्रेनों को हादसे का शिकार बनाने के लिए साजिश की खबरें सामने आ रही हैं। अब ताजा मामला बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा से आया है। यहां पर ट्रेन डिरेल कराने की साजिश का खुलासा हुआ है। असामाजिक तत्वों ने छपरा-गौतम स्थान खण्ड में पटरी को काटकर अलग कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्द भेदी एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई है। हालांकि, समय रहते इस हादसे को टाल दिया गया है।