उत्तर प्रदेश

Mau News: चाकूबाजी और जमकर हुआ पथराव, बाइक टकराने के बाद दो समुदायों में खूनी संघर्ष ; CO-SHO भी घायल

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के पास बाइक की टक्कर के बाद दो समुदायों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों समुदायों के बीच चाकूबाजी और जमकर पथराव हुआ। इस घटना की जानकारी होने पर भारी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, दंगाइयों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया जिसमे कोतवाल और सीओ भी घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें-मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार का तोहफा, ₹8 लाख का होम लोन, 4% ब्याज सब्सिडी

उपद्रवियों ने तोड़े पुलिस के वाहन
जानकारी के मुताबिक, यह घटना घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास हुई। यहां पर 2 बाइकों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद 2 समुदाय के बीच विवाद हो गया। विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि दो समुदायों के बीच चाकूबाजी और पथराव हुआ। विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। इसके बाद यह मामला और भी बढ़ गया। घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। उन्होंने पुलिस के वाहन तोड़ दिए। घटनास्थल पर तनाव फैल गया।

इसे भी पढ़ें-सरकार पर हमला करते हुए दे डाली ये चेतावनी…, ‘भाजपा हमेशा के लिए खत्म होने वाली है’… प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग को अखिलेश यादव ने बताया जायज

पुलिस ने 3 घंटे के बाद मामला कराया शांत
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस अधिकारी ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर तीन घंटे में मामला शांत कराया। इसके बाद हालात नियंत्रण में आए। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और लोगों से किसी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार अपील कह रही है।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button