आधा झुका रहेगा अमेरिका का झंडा Donald Trump के शपथ ग्रहण के दौरान

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं। इसके साथ ही 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ के साथ पदभार संभालने और उनके प्रशासन के पहले हफ्ते में भी झंडे आधे झुके रहेंगे। वहीं 20 जनवरी को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन लगभग 7,800 गार्ड सैनिक विभिन्न राज्यों और अमेरिकी क्षेत्रों से वाशिंगटन में ड्यूटी पर होंगे। ये सैनिक पहले ही वाशिंगटन पहुंचने लगे हैं।
अधिकारियों के अनुसार सेना, नौसेना और वायुसेना के सैन्य प्रमुख संबंधित सेवाओं के कार्यवाहक के रूप में पदभार संभालेंगे। यह प्रथा है कि राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण के समय सभी वर्तमान राजनीतिक नियुक्तियों वाले मंत्री और अधिकारी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे जो 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से प्रभावी होगा। इसके कारण रक्षा विभाग में सैकड़ों पद खाली हो जाएंगे जिनमें कई ऐसे पद भी होंगे जिन्हें सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता होती है।
शपथ दिलाने की प्रक्रिया
अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को शपथ दिलाने का जिम्मा अमेरिका के मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स) के पास होता है। अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय के प्रमुख की अगुवाई में नए राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों को संविधान के अनुसार निभाने की शपथ लेते हैं। यह शपथ सरल शब्दों में होती है जिसमें राष्ट्रपति यह शपथ लेता है कि वह अमेरिका के संविधान का पालन करेगा और अपने पद की जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाएगा।
बता दें कि 29 दिसंबर 2024 को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया जिसके बाद पूरे अमेरिका में अमेरिकी ध्वज आधा झुका हुआ है। निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि जिमी कार्टर की मृत्यु के कारण 30 दिनों तक यानी 28 जनवरी तक अमेरिकी ध्वज आधा झुका रहेगा।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari