About Us

डिजिटलीकरण दुनिया में खबरों के लिए अखबार के बाद डिजिटल मीडिया सशक्त माध्यम बन कर उभरा है, जिसने पूरी दुनिया में अपना विराट स्वरूप स्थापित कर लिया है। दुनिया आज इसी तकनीक पर आ टिकी है। ऐसे में पत्रकारिता का स्वरूप भी बदलना लाजमी है और बदल भी रहा है। लेकिन समय के लिहाज से माध्यम जगत में काफी बदलाव भी आया है। आज हम कई तरह के माध्यम जगत से गुजर रहे हैं। बावजूद इसके हर कोई इस दुविधा में है कि क्या समाचार पोर्टलों में लगी खबरें सच हैं। लोगों की यह आशंका जायज भी है। क्योंकि समाचार के माध्यम तो बढ़े हैं, लेकिन खबरों की विश्वसनीयता हाशिए पर चली गई है।

सबसे पहले खबरों की प्रस्तुतिकरण की जल्दबाजी में खोजी पत्रकारिता विलुप्त सी होती जा रही है। लोगों ने हड़बड़ी में सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों को प्रमुखता देना शुरू कर दिया है। जो पत्रकारिता के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। क्योंकि विश्वसनीयता के अभाव में निष्पक्ष पत्रकारिता की कल्पना करना बेमानी है।

पत्रकारिता के इन्हीं मानदंडों को पूरा करने के उद्देश्य से न्यूज पोर्टल hindinewsnow.com की नींव रखी गई है। हमारी पूरी कोशिश होगी पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। पाठकों का विश्वास, सहयोग और सुझाव ही हमे एक नया मुकाम प्रदान करेगी।

Back to top button