Wednesday, October 4, 2023

Fatehpur News: फतेहपुर में हत्या को आत्महत्या दिखने का प्रयास, बंद कार में मिला का शव  

- Advertisement -

Fatehpur News:- जिले में एक बंद कार के अंदर युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के साथ हत्या जैसी बड़ी दुर्घटना होने की पूरी आशंका है। तो वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले पर देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ था।

सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों को कोतवाली थानाक्षेत्र के पथरकटा चौराहे पर एक बंद कार में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की पहचान कराई। जिसमें पता चला कि यह शव आवास विकास के रहने वाले राहुल वर्मा पुत्र मनोहर लाल का है। पुलिस ने परिजनों के सामने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिस तरह से राहुल का शव कार में बंद मिला उसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होती रहीं। जिसमें युवक की हत्या करने से लेकर उसे कहीं और मार कर लावारिश हालत में शव छिपाने की बात तक शामिल रही। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का मामला खुल सकेगा। मामले पर पुलिस जाँच कर रही है।

इसे भी पढ़े:-  PM-Kisan Nidhi: पीएम-किसान निधि से जारी किए सोलह हजार करोड़ रुपये

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest news
Related news