UP News: गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

UP News:- अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अर्हता तिथि 01 नवम्बर, 2022 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
दिनांक 07 नवम्बर, 2022 तक निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराये जाने हेतु प्रारूप-18 पर आवेदन प्राप्त किया जायेगा। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 23 नवम्बर को किया जायेगा एवं दिनांक 23 नवम्बर से 09 दिसम्बर, 2022 तक दावें/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी तथा निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है, उस निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी है तथा 01 नवम्बर, 2022 से कम से कम तीन वर्ष पहले या तो भारत के राज्य क्षेत्र में किसी विश्वविद्यालय का स्नातक /परास्नातक हो, तो वह निर्वाचक नामावली में शामिल होने का पात्र है। उन्होंने जनपद के पात्र व्यक्तियों से अपील किया है कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों में प्रारूप-18 भरकर अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराएं। अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपना आवेदन विधि समस्त भरकर पासपोर्ट आकार की फोटो जिसका पृष्ठ भाग सफेद हो चिपका कर अपनी तहसील में जमा करा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- Gonda News: आधार नहीं, तो पेंशन नहीं