Bareilly News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Bareilly News:- संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह कमरे में फंदे पर उसका शव लटका देखा तो सभी के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
बरेली के थाना कैंट के गांव नबीनगर के रहने वाले 35 वर्षीय गौतम के रिश्तेदार ने बताया कि कल देर रात गौतम खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। आज सुबह कमरे में जब बच्चों ने झांक कर देखा तो उसकी लाश कमरे में लटकी हुई थी। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। परिवार व गांव के लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे 5 बेटियों को छोड़ गया है। वह खेती-बाड़ी कर अपने घर का गुजारा करता था। मृतक की पत्नी नहीं देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।