उत्तर प्रदेश

Bareilly News: कॉस्मेटिक के सामान के तीन मंजिला गोदाम में लगी आग, समान जलकर राख

Bareilly News: दीपावली की रात शहर के एक इलाके में आग ने जमकर तांडव मचाया। वही मंगलवार देर रात भी प्रेम नगर थाना क्षेत्र की घनी बस्ती में बने कॉस्मेटिक के गोदाम में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तंग गलियों में गोदाम होने के चलते दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई घंटों की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले संजय दुआ कॉस्मेटिक और खिलौनों के बड़े व्यापारी हैं। उनकी कुतुबखाने पर दुकान है। वह चहवाई मोहल्ले में रहते हैं। संजय दुआ ने अपने घर के सामने ही तीन मंजिला मकान में कॉस्मेटिक और खिलौनों के सामान का गोदाम बना रखा है। तीनों मंजिलों पर कॉस्मेटिक का सामान भरा था। मंगलवार की देर रात अचानक 3 मंजिला गोदाम में दूसरी मंजिल पर रखे सामान में आग लग गई। कॉस्मेटिक के सामान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। तीसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम में रखे प्लास्टिक के सामान और कॉस्मेटिक के सामान के चलते आग से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक गोदाम में लगी आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

प्रेम नगर थाना क्षेत्र में बने तीन मंजिला गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। गोदाम तंग गलियों में होने के चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। घनी बस्ती में और पतली गली में बने गोदाम तक पानी की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। जिसके चलते लंबा पाइप लगाकर आग पर काबू पाने का कोशिश की गई। कई घंटे की कोशिश के आग पर काबू पाया गया है। दमकल की 4 गाड़ियां ने आग पर काबू किया।

इसे भी पढ़े:- हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के ‘गृह मंत्रियों के चिंतन शिविर’ की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button