उत्तर प्रदेश

Death Of Three Children: तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत के बाद उनके परिवार में मचा कोहराम

Bareilly News Death Of Three Children: भोजीपुरा क्षेत्र में तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूब कर मौत हो गई। घटना से तीनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। तालाब को अमृत सरोवर बनाने का काम किया जा रहा था। ठेकेदार ने तालाब के आसपास बैरिकेटिंग नही कराई। यही हादसे की वजह बनी।

थाना क्षेत्र भोजीपुरा के गांव अलीनगर के मिलक में आज मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे। पास में बकरी चराने वाले ग्रामीणों ने बच्चों के कपड़े तालाब के पास पडे देखे। उसकी जानकारी ग्रामीणों ने गांव आकर दी। तालाब के पास बच्चो के कपड़े पड़े होने की बात बताई तो परिजन तालाब के पास एकत्रित हुए। तालाब से तीनो बच्चों को निकाला गया। लव सागर पुत्र अमर सिंह 8 वर्ष , सुमित पुत्र राजेश 7 बर्ष , आशीष पुत्र शुभाष 8 बर्ष को आनन फानन में भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कालेज लेकर जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनो बच्चो के पिता मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। राजेश और सुभाष के यह इकलौते बेटे थे। तीनो बच्चो की मौत से गांव में मातम छाया है। ग्रामीणों ने बताया जिस तालाब में बच्चे डूबे है। उसमें अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा वैरिकेटिंग न कराए जाना हादसे का कारण बना। वही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर भोजीपुरा इंस्पेक्टर आरके सिंह एसआरएमएस मेडिकल कालेज पहुँच गए। घटनास्थल पर एसडीएम नवाबगंज राजीव कुमार शुक्ला और सीओ नबाबगंज चमन सिंह चावड़ , इंस्पेक्टर भोजीपुरा आर के सिंह ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया।

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि तालाब में अमृत सरोवर का काम किया जा रहा है। बच्चे यहां नहाने आये थे। तालाब गहरा होने के कारण तीनो बच्चे डूब गए। बाद में उनकी मौत हो गई। जिस ठेकेदार से अमृत सरोवर का काम कराया जा रहा है। उसको तालाब के चारो तरफ वैरिकेटिंग लगाने की हिदायत दी गई है। तीनो बच्चो के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसके बाद उनके शवो परिजनों को सौप दिया गया है।

इसेभीपढ़े:-  Bareilly News: कॉस्मेटिक के सामान के तीन मंजिला गोदाम में लगी आग, समान जलकर राख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button