उत्तर प्रदेश

Bareilly News: वन एवं पर्यावरण मंत्री डा.अरूण कुमार ने किया दिवाली मेला का उद्धघाटन

Bareilly News:- रोटरी क्लब ऑफ बरेली के दिवाली मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने किया। रोटरी क्लब आफ बरेली द्वारा 59 वें दिवाली मेले के पहले दिन मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डा.अरूण कुमार का क्लब के अध्यक्ष डी पी सिंह, मेला निर्देशक शेखर यादव,सह मेला निर्देशक/मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, सह मेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि डा.अरूण कुमार ने क्लब सदस्यों का साधुवाद किया। उन्होंने कहा कि इनके प्रयासों से बरेली वासियों को अभूतपूर्व
दिवाली मेला देखने को मिलता है‌।मेला भारत वर्ष की सांस्कृतिक विरासत को जीवन्त करने का कार्य करता है। दिवाली मेले का आयोजन के माध्यम से हम अपनी लोक कला से सदैव जुड़े रह सकते हैं। मुख्य अतिथि ने क्लब के सदस्यों का मेला आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। मेला निर्देशक शेखर यादव ने बताया कि मेले के प्रथम दिवस अपार जन समूह ने मेला का आनंद लिया।मेले में काफी संख्या में विभिन्न प्रकार के स्टालस पर लोगों ने जम कर खरीदारी की। मेला में आए हुए बच्चों में अनोखा उत्साह देखने को मिल रहा था।मेला ग्राउंड में किड्स जोन बनाया गया है जिसमें कई प्रकार के झूलो का प्रबंध किया गया है जहां पर बच्चों की अपार भीड़ थी। मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि मेले में खाने पीने के लिए उत्तम क्वालिटी के खान पान की व्यवस्था की गई है जहां पर लोगों ने उसका भरपूर आनंद लिया। मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बताया कि आज बच्चों द्वारा तारे जमीं पर कार्यक्रम तथा बेबी शो आयोजित किया गया था, जिसमें छोटे छोटे स्कूल के बच्चों ने नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मेला में आयोजित बैस्ट हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में काफी महिलाओं तथा युवतियों ने प्रतिभागिता की जिसमें विजेता रहीं फेस इन था क्राउड प्रतियोगिता में विनय रहीं। दिवाली मेला नवीन प्रकार की सुंदर बिजली की सजावट से एक अद्भुत कलेवर में नजर आ रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो पूरे बरेली मंडल के लोग मेले में समाहित होना चाह रहे हों। मेले में आतिशबाज़ी की आकर्षक प्रस्तुतियां की लोगों ने काफी सराहना की। मुंबई से आते म्यूजिकल ग्रुप की जबरदस्त नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियों ने मेले में उपस्थित सभी उम्र के महिलाओं,पुरषों तथा बच्चों को झूमने नाचने के लिए विवश कर दिया। देर रात तक मेला ग्राउंड में भीड़ जमा रही। लोगों ने मेले का आनंद लिया। मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि कल 30 अक्टूबर को आईजी रमित शर्मा मेले का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डी पी सिंह, चीफ क्लब ट्रेनर डा ऐ के चौहान, मेला निर्देशक शेखर यादव,सह मेला निर्देशक संजीव औतार अग्रवाल,सह मेला निर्देशक प्रधीर गुप्ता, कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण, पंकज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नरेश मलिक, अध्यक्ष निर्वाचित अरविन्द गुप्ता, राजीव गुप्ता,मनीष गोयल, विपिन गर्ग, सुधांशु शर्मा,मयूर अग्रवाल,मनोज, गिरी,ऐ.पी.गोयल,प्रेम यादव , नितीश टंडन, शचींद्र सक्सेना आदि का मुख्य सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button