Lucknow News: उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया सरदार पटेल T20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट
Lucknow News: सरदार पटेल T20 दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ आज का मैच उत्तर प्रदेश बनाम राजस्थान के बीच खेला गया केडी सिंह बाबू स्टेडियम में यूपी की टीम टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया राजस्थान की टीम कुल 20 ओवर में 121 रन ही बना पाई
जिसके जवाब में यूपी के सलामी जोड़ी पंकज और राहुल सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से राहुल 49 रन 28 गेंद को एकतरफा मैच बना दिया उत्तर प्रदेश की टीम 13.3 ओवर 122 रन 3 विकेट से लक्ष्य प्राप्त कर लिया उत्तर प्रदेश की टीम 7 विकेट से राजस्थान को करारी शिकस्त दीया उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,सचिव एवम् कोच अजय यादव,महिला विंग की अध्यक्ष पल्लवी कान्त,उपाध्यक्ष सी ए जमुना शुक्ला,उपाध्यक्ष डॉ रितु गर्ग,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव.डॉ एस बी सिंह डॉ पंकज सिंह,संयुक्त सचिव शशि शंकर पटेल.अखिल आनन्द ने बधाई दी !डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कप्तान पंकज कुमार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने लगातार तीनों मैच जीतकर,सेमीफ़ाइनल में जगह बना सकती है !संस्था के अध्यक्ष ने कहा कि कि उच्च प्रदेश क्रिकेट टीम को सम्मानित किया जायेगा!