Kartik Purnima: ड्रोन की मदद से चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने संभाली कमान
Kartik Purnima: आज दिनांक 08.11.2022 को कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क रहते हुए कार्तिक पूर्णिमा मेला व स्नान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अयोध्या-गोंडा बॉर्डर में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया, बडे वाहनों के डायवर्जन की प्रभावी व्यवस्था व मेला से लौट रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से भी सतर्क नजर बनाए रखते हुए जनपद गोंडा में कार्तिक पूर्णिमा स्नान व मेला को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़े: आयकर विभाग द्वारा झारखंड में तलाशी एवं जब्ती कार्रवाई