Bulldozer: बीडीए ने अवैध ढाबे पर चलाया बुलडोजर, निर्माण ध्वस्त

Bulldozer: बरेली विकास प्राधिकरण ने अब एक अमृतधारे पर बुलडोजर चला दिया। उस धागे को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। बीडीए का कहना है कि यह ढाबा प्राधिकरण की बिना अनुमति के बनाया गया था। उसमें प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं किया गया।
बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा बड़े बाईपास पर ग्राम कचौली के निकट ग्रीन बैल्ट में स्थित दो मंजिला अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट के विरूद्व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को बरेली विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत तौफीक द्वारा बड़े बाईपास पर ग्राम कचौली के निकट ग्रीन बैल्ट में बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति के लगभग 700 वर्गमी0 क्षेत्रफल में दो मंजिला अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट का निर्माण किया गया था।
अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट के विरूद्ध नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार एवं अवर अभियन्ता रमन अग्रवाल, सुनील कुमार गुप्ता, हरीश चौधरी एवं प्रवर्तन टीम की मौजूदगी में अवैध ढ़ाबा/रेस्टोरेन्ट का ध्वस्तीकरण किया गया। बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये। अनाधिकृत निर्माणों/अवैध कालोनियों/अवैध ढ़ाबो/रेस्टोरेन्ट/व्यवसायिक निर्माणों के विरूद्ध बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की। कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। प्राधिकरण स्तर से किसी प्रकार की शिथिलता बरती नही जायेगी।
प्रश्नमन कराने की अपील
बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत निर्माणकर्ताओं से अपील है कि वह अपने अनाधिकृत निर्माणों को नियमानुसार बरेली विकास प्राधिकरण से प्रशमन कराना सुनिश्चित करें।